Chamoli News

बदरीविशाल का चमत्कार, वाहन 400 मीटर नीचे गिरा लेकिन चालक पहाड़ी पर लटक गया


देहरादून: राज्य में सड़क हादसों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बदरीनाथ हाईवे पर देर रात एक सड़क हादसा हुआ है। एक यूटिलिटी लोडर वाहन पलट सड़क से 400 मीटर नीचे गिरा और दूसरी सड़क पर जा पहुंचा। इस दौरान चालक पहाड़ी में लटक गया और इस वजह से उसकी जान बच गई। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात्रि एसडीआरएफ को सूचना मिली कि सांकणीधार, कौडियाला के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। स्थानीय व्यक्ति से मिली सूचना के आधार पर पोस्ट ब्यासी से एसआइ मनोज रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। घायल चालक की पहचान राजेश सिंह, (45 वर्ष), निवासी सांकणीधा, टिहरी के रूप में हुई।

Join-WhatsApp-Group

हादसा गाड़ी को बैक करते हुए हुआ। कनेक्टिंग रोड पर वाहन लगभग 400 मीटर लुढ़कते हुए मेन हाईवे पर आ गिरा। जबकि वाहन चालक बीच में ही छिटककर पहाड़ी पर अटक गया था।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह साजवाण ने बताया कि रात को रेस्क्यू टीम ने घायल व्यक्ति को बचाने के लिए रोपवे बनाई और फिर रोप स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। इसके बाद घायल को 108 से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया।

To Top