रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं अप्रैल माह में, जबकि लिखित परीक्षाएं मई में हो सकती हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बार कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड की परीक्षाएं कुछ देरी से शुरू होंगी। हालांकि जून में परिणाम जारी किए जाएगा।शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के अनुसार 28 जनवरी को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई है। बैठक में परीक्षा कलेंडर तय करने पर चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़े:मिनटों में पूरा होगा आपका सफर, पिथौरागढ़ से दिल्ली और देहरादून के लिए शुरू होगी हवाई सेवा
यह भी पढ़े:बेसिक शिक्षक की बैकलॉग और नई भर्ती, चयन प्रक्रिया का टाइम टेबल तैयार
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार सामान्य दिनों में मार्च प्रथम सप्ताह से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होती थी और मई में रिजल्ट घोषित होता था, लेकिन इस बार मई में परीक्षाएं होंगी और जून में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में विभिन्न जिलों की ओर से परीक्षा केंद्र घोषित किए जा चुके हैं। इसके अलावा बोर्ड के छात्र-छात्राओं से परीक्षा फार्म भरवाए जा चुके हैं। बताया गया है कि इस बार कोरोना के चलते परीक्षाएं जहां देरी से होंगी। वहीं परीक्षार्थियों की संख्या भी कुछ कम हुई है।
यह भी पढ़े:नैनीताल में होटल संचालक पर 10 हजार का जुर्माना, बिना आईडी दिया था कमरा, पुलिस ने पकड़ा
यह भी पढ़े:नैनीताल:जनेऊ संस्कार समारोह में हंगामा, युवती से मारपीट, तीन के खिलाफ केस दर्ज