
Tankpur News: एनएचपीसी टनकपुर की शिकायत पर प्रशासन द्वारा बैराज क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दुकानों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
तहसीलदार जगदीश नेगी के नेतृत्व में एनएचपीसी टनकपुर बैराज क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिसके अंतर्गत अवैध रूप से संचालित 6 दुकानों को हटाया गया।
इस दौरान किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई।
प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कब्जों के विरुद्ध स्पष्ट संदेश गया है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जाएगा और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखा जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे नियमों का पालन करें तथा किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या कब्जा करने से बचें।






