Tehri News

उत्तराखंड के आदर्श नेगी जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में शहीद, राज्य में शोक की लहर


Uttarakhand news: Terrorist attack: Adarsh negi: जम्मू-कश्मीर के कठुआ से एक दुखद खबर सामने आ रही है। देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी शहीद हो गए हैं। इस खबर के बाद उनके घर में कोहराम मचा है। तो वहीं पूरे उत्तराखंड में भी शोक की लहर दौड़ गई है। ( Adarsh negi martyred in Jammu & kashmir )

2019 में गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए

26 वर्षीय आदर्श टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर गांव के रहने वाले थे। आदर्श ने अपनी बारहवी तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से की। जिसके बाद वर्ष 2019 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए। उस दौरान वह गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में थी। जहां कठुआ जिले से 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार के बदनोटा गांव में बीते रोज आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया। इस हमले में भारतीय सेना के पांच जवान बलिदान हो गए जिनमें राइफलमैन आदर्श भी शामिल थे। ( Terrorist Attack )

Join-WhatsApp-Group

फरवरी महीने में आए थे घर

आदर्श के पिता दलबीर सिंह नेगी गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करते हैं। आदर्श तीन भाई बहन में सबसे छोटे थे। उनकी बहन की शादी हो चुकी है और भाई चेन्नई में नौकरी करता है। वह इसी साल फरवरी में अपने ताऊ के लड़के की शादी में घर आए थे।

 

To Top