Dehradun News

नए साल से पहले बड़ा फैसला, यहां ऑर्थोपेडिक और सर्जरी विभाग में अतिरिक्त डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई

Ad

Uttarakhand News: Christmas: Hospital: Dehradun:क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान संभावित भीड़ और सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए देहरादून का दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। अस्पताल प्रशासन ने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि किसी भी स्थिति में मरीजों को तत्काल और बेहतर इलाज मिल सके।

दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.एस. बिष्ट ने बताया कि 31 दिसंबर और क्रिसमस ईव पर रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसी को देखते हुए ऑर्थोपेडिक और सर्जरी विभाग में अतिरिक्त डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही नर्सिंग और सपोर्टिंग स्टाफ को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन ने पहले से ही एक्स्ट्रा स्टाफ की तैनाती की योजना तैयार कर ली है, ताकि दिवाली और होली जैसे बड़े त्योहारों की तरह इस बार भी बढ़ते पेशेंट लोड को आसानी से संभाला जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top