हल्द्वानी: एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में हल्द्वानी का नाम रोशन हुआ है। हल्द्वानी निवासी अदिति शर्मा को आगामी 14 फरवरी को पंतनगर में आयोजित होने वाले 34वे दीक्षांत समारोह में वाइस चांसलर से गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।
पंतनगर विश्वविद्यालय से बीएससी फूड एंड टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने वाली अदिति शर्मा इन दिनों जर्मनी के बेयरूथ विश्वविद्यालय से वैश्विक भोजन, पोषण और स्वास्थ्य विषय में मास्टर इन साइंस कर रही हैं।
साल 2021 में बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद अदिति ने जर्मनी में पढ़ाई करने का फैसला किया था।
अदिति शर्मा बचपन से ही मेधावी छात्र रही हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा टिक्कू मॉडर्न और सेंट थेरेसा स्कूल से प्राप्त की है। वही 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद उनका चयन जर्मनी में हो गया।
अतिथि के पिता विनयशील शर्मा मीडिया क्षेत्र से जुड़े है। उन्होंने कहा कि अदिति बचपन से ही कुछ नया करने का प्रयास करती थी और इसीलिए उन्होंने खाद्य पोषण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कैरियर बनाने का फैसला किया। हल्द्वानी लाइव डॉट कॉम की ओर से अदिति शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं।