Pithoragarh news: Aditya Mehta: देवभूमि के बच्चे किसी भी हुनर में पीछे नहीं हैं। बात डांस, म्यूजिक, सिंगिंग की या फिर खेल के मैदान की, युवाओं को जब भी मौका मिला है उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा देश ही नहीं, विश्व में भी मनवाया है। एक बार फिर पहाड़ के बेटे ने अपनी काबिलियत के दम पर मशहूर टीवी चैनल 9एक्सएम के रियलिटी शो में चयनित होने का मुकाम हासिल किया है। हम बात कर रहे हैं आदित्य मेहता की। जिनका चयन 9XM टेलीविजन चैनल के बिगेस्ट टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज डांस पावर हुनर की है जरूरत’ में हो गया है। ( Aditya Mehta )
वर्ष 2019 से डांस सीख रहे हैं
बता दें कि आदित्य मेहता मूल रूप से राज्य के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के दूरस्थ धारचूला के हाट क्षेत्र के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं। आदित्य बताते हैं कि वह वर्ष 2019 से डांस सीख रहे हैं। और उन्होंने टीवी रियलिटी शो की तैयारी वर्ष 2020 से शुरू की। और उन्होंने बीते दिनों मुम्बई में आयोजित हुए मेगा टीवी शूट के दौरान टॉप 400 प्रतिभागियों में से टॉप 15 की सूची में सम्मिलित होकर यह उपलब्धि हासिल की है। ( Aditya Mehta of Dharchula selected in India’s Dance Power )
परिवार में जश्न का माहौल
अपनी कड़ी मेहनत और लगन के चलते ही आदित्य ने यह उपलब्धि हासिल की है। और आदित्य उत्तराखंड से इस रियलिटी शो में चयनित होने वाले एकमात्र प्रतिभागी है। इस रियलिटी शो में निर्णायक की भूमिका मास्टर मर्जी द्वारा निभा रहे हैं। आदित्य के पिता दिनेश मेहता एलजी कंपनी में कार्यरत हैं। बेटे की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल है। आदित्य की इस सफलता पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( 9xm tv reality show )