
हल्द्वानी: जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को भी प्रशासन ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने देर शाम हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान विभिन्न फड़, ठेले और दुकानों की गहन जांच की गई, जहां कई ठेलों से शराब की बोतलें बरामद हुईं। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में छापेमारी कर रही टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले फड़-ठेले और दुकान संचालकों को कड़ी चेतावनी दी।
छापेमारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों से लगातार स्थानीय लोगों की शिकायतें मिल रही हैं। लोगों का कहना है कि शाम के समय हुड़दंगी तत्व और सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले माहौल को खराब कर रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता को सुरक्षित माहौल देने के लिए प्रशासन रोजाना विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे अभियान चला रहा है। आगे भी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।






