हल्द्वानी – जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा के स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए डॉक्टर तैनात किए गए हैं। बनभूलपुरा क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बनभूलपुरा में बाल रोग विशेषज्ञ महिला एवं प्रसूति चिकित्सक एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को भी तैनात किया गया है इसके अलावा अस्पताल में पैथोलॉजी की सुविधा भी शुरू की गई है। साथ ही प्रशासन द्वारा लोगों को हर आवश्यक सामग्री और दवाइयां की पूर्ति की जा रही है।
इससे पहले मंगलवार को बनभूलपुरा में खाद्य सामग्री तेल मसाले फल सब्जियां गैस सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को पहले ही सुचारु कर लिया गया है जोनल मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई ने बताया कि मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया जो इस प्रकार है कि खाद्यान्न सामाग्री , तेल, मसाले, अंडे, ब्रैड , सब्जियों/फल तथा भारत गैस का वितरण बनभूलपुरा हल्द्वानी के क्षेत्रों में निम्नवत हुआ
आटा 250 बैग प्रति 05 kg, तेल 300 बॉटल प्रति 500 एम एल, अंडे 300 कैरेट,ब्रैड 400 पैकेट,मसाले 40 kg,सब्जी/फल 02 पिकअप, 562 सिलिंडर भारत गैस, 50 सिलेंडर इंडेन, 5600 लीटर दूध, 200 किलो दही