Nainital-Haldwani News

इस विजन के कारण हल्द्वानी शहर में कामयाब नतीजों के लिए विख्यात है ” संकल्प ट्यूटोरियल”


हल्द्वानी: कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी शिक्षा के क्षेत्र में खूब आगे बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण है शहर को शिक्षा हब के तौर पर पहचान मिलना। शहर को यह पहचान युवाओं की कामयाबी ने दी है। शहर में पहाड़ और मैदान इलाकों से आकर बच्चे अपने भविष्य की तरफ कदम बढ़ाते हैं। शहर में कई ऐसे कोचिंग इंस्टीट्यूट है जो अपने नतीजों से पूरे राज्य में पहचान बना रहे हैं। इस क्रम में हल्द्वानी के संकल्प ट्यूटोरियल का नाम भी आता है। पिछले 7-8 सालों में इस कोचिंग इंस्टीट्यूट से निकले सैकड़ो छात्रों ने आईआईटी, मेडिकल,एनआईटी और देश के बड़े विश्वविद्यालय और कॉलेज में दाखिला पाया है।

संकल्प ट्यूटोरियल का विजन

यह इंस्टीट्यूट अपने नाम के अनुसार ही चलता है। संकल्प ट्यूटोरियल के निर्देशक परगट सिंह बराड़ के अनुसार दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छा शक्ति से अपने करियर में हर मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। संस्थान बेहतर परिणामों को लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। संस्थान बोर्ड परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सामंजस्य स्थापित करने में हल्द्वानी का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। विद्यार्थी कभी भी रटकर परीक्षा को पास करने के बारे में न सोचे, विषय की सही परख ही आपकी सफलता की कुंजी है।

निर्देशक परगट सिंह बराड़ की मानें तो युवाओं को सबसे पहले अपने भीतर के टैलेंट को पहचानना होता है। मेहनत हर कोई करता है लेकिन जो मेहनत में स्मार्ट तरीका खोजता है वो अपनी अलग राह बना लेता है।

Image may contain: 4 people, people smiling, text

बच्चों को हाईस्कूल के बाद अपने करियर की दिशा तय करनी होती है। जरूरत होती है कि सभी विषयों में बच्चे अपने बेसिक को मजबूत करें। बच्चों की दिशा को समझने नियमित परीक्षा का आयोजन होता है और फिर उनकी कमियों पर काम करते हैं। बच्चों को कोचिंग से नोट्स और स्टडी मेटिरियल प्राप्त होता है जिससे वो अपनी तैयारी करते हैं।

संकल्प ट्यूटोरियल (नीट और जेईई मेन एंड एडवांस्ड)

संकल्प ट्यूटोरियल में साल 2019-2020 के लिए प्रवेश आरंभ है। परीक्षाओं की तैयारी के अलावा हाईस्कूल के बच्चों के लिए फाउंडेशन कोर्स कराया जाता है।

साल 2018 के नतीजों पर नजर:

Join-WhatsApp-Group
  1. संदीप जोशी-एमबीबीएस श्रीनगर

  2. वत्सल रस्तोगी-एनआईटी भोपाल

  3. मयंक भंडारी-एनआईटी दिल्ली

  4. सूरज जोशी-एनआईटी कुरुक्षेत्र

  5. वत्सल भट्ट-एनआईटी राउरकेला

  6. पारस पिलखवाल-एनआईटी रांची

  7. राहुल नेगी-आईआईटी रांची

  8. शिवा बुधलाकोटी-आईआईटी कोटा

  9. शिखा जोशी-164 अंक जेईई

साल 2019 जेईई मेन्स के नतीजे

  • ऋषभ दास-99.62

  • मयंक

    उप्रेती-99.03

  • आयुष उपाध्याय-99.06

  • राहुल रावत-98.60

  • सक्षम कर्नाटक-97.39

  • गौरव सती-97.80

  • शाश्वत तिवारी-97.04

हेड ऑफिस संकल्प ट्यूटोरियल- निकट ईएनटी, कालाढूंगी रोड,पीलीकोठी, हल्द्वानी- 8126502501

सेकेंड़ स्टडी सेंटर-डीआरके टावर, थर्ड फ्लोर निकट H.D.F.C बैंक, दुर्गा सिटी सेंटर, हल्द्वानी-7055810451

To Top