Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के अद्विक शाह ने बैडमिंटन चैंपियनशिप में फिर से जीता स्वर्ण पदक


Haldwani News: Badminton: ओम शटलर अकादमी में दिनांक 2 अगस्त से 4 अगस्त तक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट में सहारनपुर ,अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, नोएडा, दिल्ली, पंजाब ,देहरादून आदि शहरों से सभी वर्ग में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंडर-13 वर्ष में डबल्स कैटेगरी में हल्द्वानी के अद्विक शाह और प्रबल कार्की ने करन और अनन्य श्रीवास्तव को 21-12, 17-21 और 21-17 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। मौजूदा वक्त में अद्विक शाह कक्षा ६ के छात्र है।

अद्विक शाह इससे पहले भी कई टूर्नामेंट में पदक जीत चुके हैं। एबीएम स्कूल के प्रबंधक दिवस शर्मा ने अद्विक शाह की कामयाबी पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि खेल अब एक्ट्रा विषय नहीं बल्कि मुख्य विषय बन गया है। ऐसा किसी प्रणाली ने नहीं बल्कि युवाओं के उत्साह की वजह से हुआ है। खेल कई चीजों में मदद करता है और सबसे अहम है मानसिक रूप से… डिजिटल दुनिया में युवा मोबाइल से चिपके रहते हैं, इससे उनकी हेल्थ खराब होती है और वक्त भी बर्बाद होता है। कई कुछ नया करना और चुनौतियों से लड़ना सिखाता है। इस मौके पर उन्होंने अद्विक शाह के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Join-WhatsApp-Group
To Top