देहरादून: रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने उत्तराखंड को 24 रनों से मात दी। रोमांचक मुकाबले में आखिरी वक्त तक दोनों टीमों ने मुकाबले को जीतने के लिए पूरा प्रयास किया। उत्तराखण्ड ने टॉस जीतकर मेहमान अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया।
हल्द्वानी प्रकाश डेंटल टिप्स: दांतों से जुड़ी कई परेशानी का इलाज है कॉस्मेटिक फिलिंग
अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना सकी। अंतिम चार ओवर में अफगान बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाए। शफीकुउल्ला ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में 44 रन बनाए। समीउल्ला ने 27 गेंदों में 34 और ओपनर उस्मान घनी ने 19 गेंदों में 19 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में उत्तराखण्ड की ओर से भानु प्रताप ने 3 और पवन सुयाल ने 2 विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखण्ड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन दिल्ली रणजी खिलाड़ी कुणाल चंदेला ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 33 रन बनाए। वहीं शुभम पुंडीर ने 45 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश जरूर की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और मुकाबला 24 रनों से अफगानिस्तान ने जीत लिया।
धोनी की CSK आर्मी की तरह नजर आएंगे SRS क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी, नई जर्सी लांच
अभ्यास मैच के दौरान उत्तराखंड के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। उन्होंने उत्तराखंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राजेंद्र पाल के निधन पर शोक जताया। खिलाड़ियों ने राजेन्द्र पाल के निधन को उत्तराखंड क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा नुकसान बताया।
जीत के बाद अफगानिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद असगर स्टेनिकजाई ने कहा कि उत्तराखंड की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया। आखिरी के कुछ ओवर तक दोनों टीमों की स्थिति एक जैसी थी। लेकिन शफीकुल्लाह की शानदार बल्लेबाजी से हम जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने स्टेडियम और यहां की सुविधाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि विकेट बहुत अच्छा है। जैसे-जैसे इस पर खेला जाएगा, यह और अच्छा होता जाएगा।