Dehradun News

उत्तराखंड में हवाई सेवा के बाद रेल सेवा में भी लगा ब्रेक, कई ट्रेन कैंसिल और कुछ शॉर्ट टर्मिनेट

RailwayUpdate
Ad

Dehradun : Uttarakhand News : TrainCancellations : RailwayUpdate : JauligrantAirport : FlightCancellations : उत्तराखंड में हवाई और रेलवे मार्गों पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दोपहर 1 बजे तक चार उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। वहीं रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है।

रेलवे के अनुसार देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश की 24 ट्रेनें अगले पांच दिनों तक प्रभावित रहेंगी। इस दौरान लगभग 58 फेरे प्रभावित होंगे। मुख्य रद्द ट्रेनों में देहरादून-अमृतसर लाहोरी एक्सप्रेस (14631/14632) और सहारनपुर पैसेंजर शामिल हैं।

रेलवे ने पहले ही यात्रियों को चेतावनी दी थी कि गढ़वाल की ओर आने वाली ट्रेनों में बदलाव हो सकता है क्योंकि इस मार्ग के पुलों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। कई ट्रेनें हरिद्वार, लक्सर या रुड़की में ही रोकी जाएंगी और वहीं से आगे चलेंगी।

देहरादून से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 7 दिसंबर तक लगभग एक घंटे देरी से चलेगी। इसी तरह लिंक एक्सप्रेस और राप्ती गंगा एक्सप्रेस में भी 2–3 घंटे तक की देरी होने की संभावना है। वंदे भारत एक्सप्रेस, दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस और नंदा देवी एक्सप्रेस जैसी कई प्रमुख ट्रेनें भी कुछ दिन हरिद्वार तक ही सीमित रहेंगी।

यात्री अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें….ताकि उन्हें अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top