Election Talks

तरीका अच्छा है…पहले हरीश रावत ने कबड्डी खेली तो अब फुटबॉल खेलते दिखे सीएम धामी


देहरादून: चुनावों से पहले पार्टियां हर आयु वर्ग के मतदाताओं को तरह तरह से लुभाने की कोशिश करती हैं। इसकी एक दो बानगी तो बीते दिन ही देखने को मिल गईं। पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बिंदुखत्ता में युवाओं के साथ कबड्डी खेलते नजर आए तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून पहुंचने पर मैदान में फुटबॉल खेल रहे युवाओं के साथ वक्त बिताया।

उत्तराखंड के चुनावी रण में तमाम नेता जुबानी जंग से नहीं बच रहे हैं तो वहीं खिलाड़ी बन कर भी वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब रविवार को कुमाऊं दौरे से लौटे तो देहरादून जीटीसी हेलीपैड के समीप महिंद्रा ग्राउंड में कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे। सीएम धामी से खुद को रोका नहीं गया और वह सीधे ग्राउंड में पहुंच गए।

Join-WhatsApp-Group

सीएम धामी ने मैदान में पहुंचते ही फुटबॉल खेल रहे बच्चों के साथ समय बिताने चले गए। सीएम ने बच्चों के साथ मैदान में हल्के-फुल्के अंदाज में फुटबॉल खेला और उनसे बात की। आपको याद होगा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी कुछ महीने पहले एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेलने भी मैदान पर उतरे थे। तब उन्होंने बल्लेबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि इस दौरान गेंद लगने से उनके हाथ में चोट भी लग गई थी। लेकिन चोट के बावजूद भी वह लगातार कार्यक्रमों में शामिल होते रहे।

दूसरी तरफ सीएम धामी के प्रतिद्वंदी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कुछ इसी अंदाज में नजर आए। लालकुआं से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत इन दिनों चुनावी प्रचार में काफी व्यस्त हैं। इसी दौरान वह बिंदूखत्ता में खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेलने पहुंच गए। दरअसल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए हरीश रावत यहां आए थे। कबड्डी खेलने के बाद उन्होंने यह भी कहा कि वह अभी बुजुर्ग नहीं है। बल्कि राजनीति में युवाओं की तरह दमखम रखते हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होने हैं। जिसके लिए सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से तैयारियां कर रही हैं। प्रदेश में हर आयु वर्ग के वोटरों को लुभाना पार्टियों की पहली प्राथमिकता रहती है। प्रदेश में 18 से 40 आयु वर्ग की युवा मतदाताओं की संख्या 40 लाख से भी ज्यादा है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के दो सीनियर लीडर खिलाड़ी बन कर युवाओं को आकर्षित करने में जुटे हैं।

To Top