Nainital-Haldwani News

पुराना गनर हटाए जाने के बाद विधायक सुमित हृदयेश ने नया गनर लेने से किया इंकार

Ad

MLA Haldwani: Sumit Hridayesh: उत्तराखंड के विधायक सुमित हृदयेश ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी पुलिस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा उनका एक गनर हटाए जाने के बाद, उन्हें एक नया गनर मुहैया कराने की पेशकश की गई थी, लेकिन विधायक ने साफ तौर पर उसे लेने से मना कर दिया। विधायक ने स्पष्ट किया कि अब वे पूरी तरह बिना किसी गनर के ही रहेंगे और उन्हें किसी भी तरह की पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है।

हल्द्वानी विधायक विधायक सुमित हृदयेश ने इस फैसले के पीछे उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस सुरक्षा की आड़ में उनकी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने आशंका जताई कि गनर के माध्यम से उनकी निजी जानकारियां एकत्र की जा रही हैं। सुमित हृदयेश ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार का नुकसान होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी नैनीताल पुलिस और राज्य सरकार की होगी। उनका ये बयान राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था पर नए सवाल खड़े कर रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top