Rudraprayag News

अगस्त्यमुनि निवासी प्रतिभा नेगी बनीं IOCL में असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर

Ad

Uttarakhand News: Rudraprayag Girl Pratibha Negi Selected in IOCL: रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के जयकंडी गांव की बेटी प्रतिभा नेगी ने अपने परिश्रम और लगन से एक बार फिर साबित कर दिया है कि पहाड़ की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। प्रतिभा का चयन देश की अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर के पद पर हुआ है। इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोग बेटी की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

प्रतिभा नेगी की शिक्षा और परिवार

प्रतिभा के पिता वीरेंद्र नेगी अगस्त्यमुनि में इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाते हैं…जबकि माता विजया नेगी चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में अध्यापिका हैं। प्रतिभा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी इसी विद्यालय से पूरी की।
साल 2019 में उन्होंने एमएससी (रसायन विज्ञान) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उसी वर्ष उन्होंने सीएसआईआर-नेट परीक्षा पास की और अगले वर्ष 2020 में गेट परीक्षा भी क्वालीफाई की। वर्तमान में प्रतिभा सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम देहरादून से पीएचडी कर रही हैं।

मेहनत और समर्पण से हासिल की बड़ी सफलता

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में चयन को प्रतिभा ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और निरंतर प्रयासों का परिणाम बताया है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। प्रतिभा का कहना है कि परिवार का सहयोग और शिक्षकों का मार्गदर्शन ही उनकी सफलता की सबसे बड़ी पूंजी रहा है।

प्रतिभा बनीं युवाओं के लिए प्रेरणा

जयकंडी गांव की इस बेटी की सफलता से पूरे क्षेत्र में गर्व का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिभा ने यह साबित किया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्चे मन से की जाए तो सफलता निश्चित है।
स्थानीय लोगों, शिक्षकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रतिभा को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत ने प्रतिभा की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि
प्रतिभा नेगी की उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे रुद्रप्रयाग जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने पहाड़ की बेटियों के लिए प्रेरणा का नया अध्याय लिखा है।

महाराष्ट्र में देंगी सेवाएं

प्रतिभा का चयन महाराष्ट्र राज्य के लिए हुआ है। अब वह वहीं पर IOCL में असिस्टेंट क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर के रूप में सेवाएं देंगी। उनकी यह सफलता उन सभी पहाड़ी बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है…जो सीमित संसाधनों में रहकर अपने सपनों को साकार करने का साहस रखती हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top