Uttarakhand News

उत्तराखंड में फिर आफ़त की बारिश का अलर्ट! जानिए कब तक रहेगा कहर

Weather alert in Uttarakhand
Ad

UttarakhandWeatherupdate

देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में एक बार फिर से मौसम का मिज़ाज बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने शनिवार को देहरादून, चंपावत और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में भी तेज़ दौर की बारिश के आसार जताए गए हैं। आने वाले कुछ दिनों तक, खासकर 31 जुलाई तक, राज्यभर में तेज़ बारिश के साथ-साथ तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं।

बारिश और भूस्खलन ने पहले ही कई ज़िलों में मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब तक राज्य में 46 सड़कें बंद हो चुकी हैं। सबसे ज़्यादा असर उत्तरकाशी में पड़ा है, जहाँ 11 रास्ते बंद हैं। पिथौरागढ़ में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं…मिलम-मुनस्यारी बॉर्डर रोड समेत नौ रास्ते बंद हैं। चमोली में आठ, देहरादून में पांच, अल्मोड़ा में तीन और बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग में दो-दो मार्ग बंद हैं।

इन बंद रास्तों की वजह से लोगों को सफर में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहत की बात बस इतनी है कि ऊधम सिंह नगर, चंपावत और हरिद्वार ज़िलों में स्थिति अभी ठीक बनी हुई है…और वहाँ कोई भी रास्ता बंद नहीं है।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि ज़रूरी न हो तो पहाड़ी इलाकों की यात्रा फिलहाल टाल दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top