Uttar Pradesh

व्यापारी से हुई बड़ी चूक, UPPCL ने भेजा 2.82 लाख का बिल, गलती से जमा करा दिए 28 लाख रुपए

Ad

नई दिल्ली: अलीगढ़ में एक हार्डवेयर कारोबारी से बिजली विभाग की बड़ी चूक सामने आई है। कारोबारी का जून महीने का बिजली बिल जहां करीब 2.82 लाख रुपये था, वहीं उन्होंने गलती से 28 लाख रुपये विभाग के खाते में जमा करा दिए। अब अतिरिक्त राशि वापसी के लिए उन्हें अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। तालानगरी निवासी हर्षित अग्रवाल की दो फैक्ट्रियां हैं। उन्होंने बताया कि भुगतान करते समय ग़लती से 28 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। मामला सामने आने पर उन्होंने विभाग से लेकर पावर कॉरपोरेशन तक शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद एक्सईएन योगेश कुमार ने पुष्टि की कि भुगतान वास्तव में अधिक हो गया है।

मामला उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष तक पहुंचा, जिन्होंने मुख्य अभियंता को जल्द समाधान का निर्देश दिया। मुख्य अभियंता पंकज अग्रवाल ने अतिरिक्त जमा राशि कारोबारी की दूसरी फैक्टरी के बिल में समायोजित करने का आदेश दिया था। हालांकि, दो महीने बीत जाने के बाद भी कार्रवाई न होने पर कारोबारी ने दोबारा शिकायत की। इसके बाद चेयरमैन ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तीन दिन के भीतर निस्तारण करने का आदेश दिया है। मुख्य अभियंता पंकज अग्रवाल का कहना है कि यह मामला ग्रामीण वितरण खंड तृतीय का है और जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top