Uttarakhand News

पिता की तरह बेटी ने पहनी भारतीय सेना की वर्दी, अलका रावत का सपना हुआ साकार


Uttarakhand: Alka Rawat: पिता से प्रेरणा लेकर बेटी ने अपने सपने को पूरा कर लिया है। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल विकासखंड कीर्तिनगर के बागवान गांव की रहने वाली अलका रावत की, जिन्होंने भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन पास कर लिया है। अलका रावत की तैनाती मेडिकल नर्सिंग विंग में लेफ्टिनेंट के पद पर हुई है। पिछले हफ्ते पुणे में आयोजित पासिंग आउट परेड का हिस्सा अलका बनीं थी। बता दें कि लका के पिता हरि सिंह रावत भी भारतीय सेना का हिस्सा रहे हैं। वो 7 वीं गढ़वाल राइफल से हवलदार के पद से रिटायर हुए हैं। मौजूदा वक्त में दिल्ली गेल इंडिया लिमिटेड में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि अलका अभी कमान अस्पताल दक्षिणी कमान पुणे में अपनी सेवाएं दे रही हैं। (Alka Rawat Became Lieutenant)

सैनिक स्कूल से हुई पढ़ाई

अलका की पढ़ाई सैनिक स्कूल से हुई है। अलका ने पंजाब गुरूदासपुर में पहली कक्षा पढ़ने के बाद आर्मी स्कूल रायवाला से ही अपनी पढ़ाई पूरी की। उसके बाद अलका ने वर्ष 2018 से स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय देहरादून से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की। कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद अलका ने एक माह सीएचओ में नौकरी भी की। पिता की वर्दी और स्कूल के माहौल ने अलका को भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए आवेदन किया। अलका की मां का नाम कांति देवी हैं और बेटी कामयाबी से बेहद खुश हैं। (Alka Rawat Uttarakhand)

Join-WhatsApp-Group
To Top