
Nainital: School: Closed: Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 31 अगस्त 2025 की दोपहर 1 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार, जनपद नैनीताल में 01 सितम्बर 2025 (सोमवार) को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसी कारण जिले के लिए “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया गया है।
पूर्वानुमान के मुताबिक गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की आशंका है। वर्तमान में भी पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है। इससे नदियों, नालों और गधेरों में जल प्रवाह तेज होने तथा संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन की स्थिति बनने की संभावना है।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए, 01 सितम्बर 2025 (सोमवार) को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
यह आदेश उन आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं पर लागू नहीं होगा जहाँ छात्र-छात्राओं को शिक्षा और आवासीय सुविधा एक ही परिसर में उपलब्ध है। विद्यालयों में शिक्षकों और कार्यालय स्टाफ को आवश्यकता पड़ने पर प्रधानाचार्य बुला सकते हैं, हालांकि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को अनावश्यक विद्यालय न बुलाया जाए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी, नैनीताल को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।






