Pithoragarh News

पिथौरागढ़ नगर में स्थित सभी स्कूल 22 नंवबर तक रहेंगे बंद


Pithoragarh News: School: Holiday: पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय स्थित देवकटिया में सेना द्वारा 12 नवम्बर 2024 से 27 नवम्बर 2024 तक प्रादेशिक सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती में उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिससे पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में ट्रैफिक की स्थिति और बढ़ने की संभावना है। ट्रैफिक जाम के कारण विद्यार्थियों के स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कत हो सकती है।

इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने 20 नवम्बर 2024 से 22 नवम्बर 2024 तक पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में स्थित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों को भौतिक रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान विद्यालयों के शिक्षक विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से शैक्षिक कार्य प्रदान करेंगे, ताकि उनकी पढ़ाई में कोई विघ्न न आये।

Join-WhatsApp-Group

शिक्षक और विद्यालय प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि इस अवधि में विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम से जुड़ी सभी आवश्यक सामग्री और गतिविधियाँ ऑनलाइन माध्यम से प्रदान की जाएंगी। साथ ही, विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे इस दौरान ऑनलाइन शिक्षा में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने अध्यापकों से किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त करने में संकोच न करें।

यह कदम विद्यार्थियों की सुरक्षा और उनकी शिक्षा को निरंतर बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा की प्रक्रिया में मदद करें और उन्हें इस समय का सदुपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें।

To Top