Almora News

अल्मोड़ा में डेंगू-मलेरिया से राहत, तीन सालों में कोई मामला नहीं

Ad

Uttarakhand: Almora: देश के कई हिस्सों में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे हजारों लोगों की मौतें भी हुई हैं। इसके बीच अल्मोड़ा जिले से राहत की खबर सामने आई है। जिले में पिछले तीन सालों से डेंगू और मलेरिया का एक भी पुष्ट मामला दर्ज नहीं हुआ है। इस वर्ष भी अब तक इन रोगों का कोई संदेहजनक मामला सामने नहीं आया।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिन लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्रों में लाया गया, वे सभी बाहरी क्षेत्रों से आए थे। स्थानीय लोगों में अब तक इन रोगों का कोई प्रकोप नहीं देखा गया।

जिले में डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं। अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले लोगों की नियमित जांच की जा रही है और किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए सतत निगरानी की जा रही है।

सफाई, जल निकासी और मच्छरों के प्रजनन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संभावित इलाकों में नियमित फॉगिंग, एंटी-लार्वा छिड़काव और निगरानी अभियान चलाए जा रहे हैं। विभाग लगातार लोगों को इन बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक कर रहा है।

डेंगू एक वायरस जनित रोग है, जो संक्रमित एडीस मच्छर के काटने से फैलता है। यह रोग शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या घटा देता है और खून की कमी पैदा कर सकता है। तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, भूख में कमी और स्वाद बदलना इसके आम लक्षण हैं।

अल्मोड़ा में अब तक इस बीमारी पर काबू पाए जाने के कारण स्वास्थ्य अधिकारी लोगों को सतर्क रहने और नियमित साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top