Uttarakhand News

सड़क हादसे में अल्मोड़ा के कैप्टन की मौत, हल्द्वानी में हुआ अंतिम संस्कार


हल्द्वानी: जम्मू में बुधवार देर रात अल्मोड़ा जिले के भैसाड़ी गांव के मूल निवासी सेना के कैप्टन रक्षित भैसोड़ा (23) की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस खबर के सामने आने के परिवार में कोहराम मच गया है।  कैप्टन रक्षित का शव शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचा और  रानिबाग में उनका अंतिम संस्कार किया गया। मौत की सूचना मिलने पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर बीएस रौतेला सहित काफी संख्या में सेना के अधिकारी परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे।

हल्द्वानी प्रकाश डेंटल टिप्स: दांतों से जुड़ी कई परेशानी का इलाज है कॉस्मेटिक फिलिंग

Image may contain: 1 person

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना बुधवार देर रात्रि की है। जम्मू में लाले दा बाग क्षेत्र में अकालपुर चौक के निकट रक्षित की क्रेटा कार एक पोल से टकरा गई। इस हादसे में रक्षित की मौत हो गई तो उनके साथी लेफ्टिनेंट रणविजय गंभीर रूप से घायल हो गए।

Join-WhatsApp-Group

थायराइड को नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है- डॉक्टर सहज जोशी

रक्षित के पिता  नंद सिंह भैसोड़ा  हल्द्वानी में कलावती कालोनी स्थित अपने साले धीरेंद्र के वहां पहुंच गए हैं। उन्हें गुरुिवार को रक्षित के एक्सिडेंट होने की सूचना मिली थी। वह एक शिक्षक है। बताया जा रहा है कि नंद सिंह अपनी पत्नी दीपा भैसोड़ा के साथ रवाना हो गए।  मुरादाबाद पहुंचने पर उन्हें  बेटे के मौत की सूचना दी गई। शव भेजने की बात पर माता-पिता घर लौट आए।

Image may contain: 1 person

कैप्टन रक्षित की मौत के बाद पूरे कुमाऊं में कोहराम छा गया है। रक्षित के परिवार ने बताया कि वो बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। उन्होंने प्राथमिक पढ़ाई सनवाल स्कूल नैनीताल और इंटर की शिक्षा घोड़ाखाल सैनिक स्कूल से की थी। 2016 में एनडीए से पास आउट होने के बाद लेफ्टिनेंट पद पर तैनात हुए थे। अभी हाल ही में प्रोन्नति मिलने पर रक्षित कैप्टन बन गए थे।

स्मार्ट शिक्षा प्रणाली के लिए हल्द्वानी में यूनिक पहचान बना रहा है शैमफॉर्ड स्कूल

 

https://youtu.be/ngNJ6Lh4R74

कैप्टन की इकलौती बहन नेहा वनस्थली राजस्थान से स्नातक कर रही है।  पिता नंदन सिंह ने भैसाड़ा ने हल्द्वानी के छड़ायल में महर्षि स्कूल के पास जय दुर्गा कॉलोनी में जमीन खरीदी। इस समय जमीन पर भवन निर्माण का काम चल रहा था इस वजह से वो हल्द्वानी में किराए के मकान में रह रहे थे।

To Top