Almora News

अल्मोड़ा के शाश्वत रावत का दलीप ट्रॉफी में चयन, पिछले साल रणजी ट्रॉफी में बनाए 784 रन


Duleep Trophy 2024: Cricket: BCCI: Shashwat Rawat: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को आगामी दलीप ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा की। 5 सितंबर को अनंतपुर (आंध्र प्रदेश) और बेंगलुरु में शुरू होगा। दलीप ट्रॉफी में पिछले साल बडौदा के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शाश्वत रावत भी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए 4 टीमे बनाई है। मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रहने वाले शाश्वत रावत को टीम ए में जगह मिली है।

दलीप ट्रॉफी के लिए टीम ए

टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत।

Join-WhatsApp-Group

शाश्वत रावत का प्रदर्शन

पिछले साल रणजी ट्रॉफी में शाश्वत ने कमाल का प्रदर्शन किया था। पूरे सीजन में रन बनाने के मामले में वो 5वें नंबर पर रहे थे। उनके बल्ले से 13 पारियों में 784 रन निकले थे। इसमे 4 शतक और दो फिफ्टी शामिल थी। वहीं उनका औसत 60 से ज्यादा का रहा था। जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था।

बता दें कि, शाश्वत घरेलू क्रिकेट के उन युवा खिलाड़ियों में है जो अपने प्रदर्शन के दम पर लगातार सुर्खियों में रहते हैं। 2022-2023 में अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू करने वाले शाश्वत ने पहले ही मुकाबले में शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

शाश्वत साल 2019 से चर्चाओं में है। सबसे पहले उन्होंने चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। उसके बाद उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम में भी जगह मिली। वो साल 2020 में खेले गए अंडर-19 भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे थे। इसके बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट में जगह मिली तो उन्होंने सभी प्रारूप में खुद को साबित किया। रणजी ट्रॉफी की बात करें तो 24 पारियों में शाश्वत के बल्ले से 1195 निकले हैं उनका औसत 50 के करीब है। उनके बल्ले से पांच शतक और चार अर्धशतक निकले हैं। उत्तराखंड के क्रिकेट फैंस कहते हैं कि शाश्वत का प्रदर्शन शानदार है और वो कई ऐसे खिलाड़ियों से बेहतर हैं जिनका प्रदर्शन नहीं केवल चर्चाएं होती हैं।

To Top