Almora News

जिला पुलिस बनी सहारा, निराश महिला को सौंपे उसके खोए हुए 55 हजार रुपए


अल्मोड़ा: उत्तराखंड पुलिस हमेशा ही अपने मित्र पुलिस होने का दावा करती है। दावे को पुलिस ने कई मौकों पर सही भी साबित किया है। इस बार अल्मोड़ा पुलिस की सक्रियता और नेक दिली की हर तरफ तारीफ हो रही है। पुलिस ने एक महिला को उसका खोया हुआ पर्स, 55 हजार नगद रुपए, मोबाइल फोन आदि सामान ढूंढकर लौटा दिया है।

जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा से सटे मालगांव की रहने वाली आशा देवी के बैग से उनका पर्स बाजार से घर जाने के दौरान कहीं गिर गया था। इस पर्स में ना केवल मोबाइल, पास बुक व अन्य कागजात थे बल्कि 55 हजार रुपए की नगदी भी रखी थी। घर पहुंचने पर महिला को जब बैग में पर्स नहीं मिला तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई।

Join-WhatsApp-Group

महिला ने पहले खुद से पर्स को जहां तहां ढूंढा मगर सफलता ना मिलने पर उसने अल्मोड़ा पुलिस से गुहार लगाई। अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने सूचना के फौरन बाद काम करना शुरू किया। आशा देवी से पूरे रास्ते की जानकारी लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। तब जाकर थाना बाजार से माल गांव जाने वाले रास्ते से आशा देवी का खोया हुआ पर्स बरामद कर लिया । पुलिस ने महिला को पर्स लौटाया तो महिला बेहद खुश हो गई और उसने सभी का धन्यवाद किया।

To Top