Uttarakhand News

पीएम के सुरक्षा कवच अल्मोड़ा के योगेश पुरोहित को मिला राष्ट्रपति पुलिस अवॉर्ड


pc- voice of mp

अल्मोड़ा: बेटे ने अपने कर्म से देवभूमि को गर्व महसूस कराया है। उनका काम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा है और उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुलिस मेडल से नवाजा गया है। हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा के निवासी सहायक महानिरीक्षक एआईजी योगेश पुरोहित की जिनकी उपलब्धि ने पूरे जिले को झूमने का मौका दिया है। जानकारी के मुताबिक लोअर माल रोड़ से लगे सरकार की आली मोहल्ला निवासी केसी पुरोहित और स्व आनंदी पुरोहित के पुत्र योगेश पुरोहित की प्रारंभिक शिक्षा अल्मोड़ा के सेंट पॉल स्कूल में हुई, आगे की पढ़ाई के लिए वह लखनऊ गए।योगेश का चयन 1998 में सीआपीएफ में सहायक कमांडेंट पद पर हुआ।

उत्तराखंड में नहीं रुख रहे हैं कोरोना वायरस के मामले, सामने आए 483 नए केस

इसके बाद उन्हें सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्रों में नव आरक्षियों को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी सौंपी गई। वह रेपिड एक्शन फोर्स मे भी सेवाएं और संयुक्त राष्‍ट्र शांति स्थापना सेना में भी योगदान दे चुके हैं। उन्हें पूर्वोत्तर जम्मू कश्मीर सहित भारत के विभिन्न राज्यों मे उग्रवाद पर नियंत्रण का भी अच्छा अनुभव है। लगातार अच्छे रिपोर्ट कार्ड के चलते उन्हें कुछ वर्ष पहले एसपीजी में तैनाती दी गई और वर्तमान में वह पीएम मोदी के विशेष सुरक्षा प्रभारी हैं। आज तक जो भी जिम्मेदारी उन्हे मिली है उसे उन्‍होंने बखूबी से निभाया है।

Join-WhatsApp-Group

कोरोना काल में लोगों को घर पहुंचाने वाले रोडवेजकर्मियों को 3 महीने से नही मिला वेतन

योगेश पुरोहित के पिता केसी पुरोहित लोक निर्माण विभाग से रिटायर हो चुके हैं। अपने बेटे की कामयाबी से वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि आज तक जो भी जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे उन्‍होंने बखूबी से निभाया है। योगेश पुरोहित की कामयाबी एक बार फिर उत्तराखंड के तमाम युवाओं के लिए उदाहरण हैं। हल्द्वानी लाइव डॉट कॉम की टीम योगेश पुरोहित और उनके परिवार को बधाई देती है।

उत्तराखंड में शिक्षक ने खुद को गोली से उड़ाया,मचा हड़कंप

To Top