हल्द्वानी: खेल के मैदान से राज्य के लिए और अच्छी खबर सामने आ रही है। विख्यात बैंडमिंटन खिलाड़ी चिराग सेन ने इंटरनेशनल खिताब को अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने थायका केन्या में आयोजित केन्या इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का एकल खिताब जीता है। चिराग उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। उनकी जीत के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। फाइनल में उन्होंने नाइजीरिया के अनुओलओपो जुवोन को आसानी से 21-8 और 21-18 से हराकर खिताब भारत के पक्ष में किया। एक महीने के अंदर चिराग का यह दूसरा इंटरनेशनल पदक है। इससे पूर्व उन्होंने ईरान इंटरनेशनल में रजत पदक जीता था। बता दें कि चिराग के भाई लक्ष्य सेन बैडमिंटन में भारत के लिए कई मेडल हासिल कर चुके हैं। दोनों किसी भी टूर्नामेंट में उतरते हैं तो देश को मेडल की आस जरूर होती है।
सचिव उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन बीएस मनकोटी, डीएम नितिन सिंह भदोरिया, पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक ,गोकुल मेहता, एएनएस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फर्त्याल ,राकेश जैसवाल, डॉ. संतोष बिष्ट, अनिल नैनवाल, खेल अधिकारी सीएल वर्मा , आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, विजय प्रताप, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा,डॉ. अखिलेश समेत खेल प्रेमियों ने चिराग और उनके कोच पिता डीके सेन, माता निर्मला धीरेन सेन जो मैनेजर के रूप में उनके साथ थी, को बधाई दी है।