Almora News

अल्मोड़ा: लमगड़ा निवासी IAS श्वेता नगरकोटी को बधाई, ईटानगर में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर बनीं


ALOMRA: IAS SHWETA NAGARKOTI SUCCESS STORY: उत्तराखंड ने देश को कई आईएएस अधिकारी दिए हैं। कुछ उत्तराखंड में काम कर रहे हैं और कुछ दूसरे राज्यों में अपने कार्य से लोगों को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। इस लिस्ट में एक नाम आईएएस श्वेता नगरकोटी का भी आता है जो मौजूदा वक्त में ईटानगर में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के रूप में कार्यरत है। इससे पहले आईएएस श्वेता नगरकोटी केरल में एसडीएम पद भी संभाल चुकी हैं। दिसंबर 2022 में उन्हें AGMUT कैडर मिल गया था, जिसके बाद आईएएस श्वेता नगरकोटी ईटानगर में जिम्मेदारी निभा रही है। श्वेता नगरकोटी साल 2020 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं।

जानकारी के मुताबिक, श्वेता नगरकोटी मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक के गौलीमहर गांव की निवासी हैं।  श्वेता नगरकोटी की शिक्षा गाजियाबाद में हुई। इंटर पूरा करने के बाद श्वेता नगरकोटी ने बीएससी बायोटेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। पहले प्रयास में सफल नहीं होने के बाद उन्होंने 2020 में अपने यूपीएससी के सपने को साकार किया और 410 वीं रैंक हासिल की। साल 2021 में उन्हें केरल के तिरुवनंतपुरम जिले की उप जिला अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिली थी।

Join-WhatsApp-Group

श्वेता नगरकोटी के पिता एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं जबकि माता एक कुशल ग्रहणी हैं। श्वेता अपनी सफलता के पीछे के दो बड़े स्तंभों को अपने माता पिता का नाम देती है। वे बताती हैं कि उनके माता पिता ही थे, जिन्होंने कभी पढ़ाई में रुकावट नहीं आने दी। साथ ही हर मोड़ पर सपोर्ट किया। साल 2022 में उनका विवाह आईपीएस अधिकारी अंगद मेहता के साथ हुई और इसके बाद उन्होंने कैडर बदलाव के लिए आवेदन किया था, जिसे दिसंबर 2022 में भारत सरकार ने स्वीकार किया था।  श्वेता के छोटे भाई सौरभ द्वारा आईआईटी में हैं।

To Top