
Almora: ISI: Mahendra Prasad: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। भैसियाछाना ब्लॉक के प्लयू गांव का रहने वाला महेंद्र प्रसाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करता हुआ पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि वह भारतीय सेना और रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां गुप्त तरीके से साझा कर रहा था।
सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को जब इसकी भनक लगी तो तुरंत कार्रवाई की गई और महेंद्र की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई। जैसे ही पुख्ता सबूत हाथ लगे, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई। अब एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग थे तथा कहीं यह जासूसी नेटवर्क और बड़ा तो नहीं है।
गांव में जब यह खबर पहुंची तो लोगों में भारी आक्रोश और हैरानी देखी गई। ग्रामीणों ने साफ किया कि उनका महेंद्र से अब कोई लेना-देना नहीं है। जानकारी के मुताबिक, महेंद्र कई साल पहले नौकरी की तलाश में राजस्थान चला गया था। इसके बाद उसने गांव आना-जाना लगभग बंद कर दिया था। इसी वजह से गांव वाले भी उसके बारे में बहुत कम जानते थे।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग इसे देश की सुरक्षा के साथ गद्दारी मान रहे हैं। वहीं पुलिस और खुफिया एजेंसियां लगातार उसकी पृष्ठभूमि और संपर्कों को खंगालने में जुटी हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि देश की सुरक्षा से जुड़ा यह गंभीर मामला है और किसी भी साजिश का पर्दाफाश करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।






