Jyoti Bhatt, international folk dance and music competition:- उत्तराखंड राज्य एक ऐसा राज्य है जहां के हर कण कण में हुनर, मेहनत और कला बस्ती है। ऐसे ही कला का प्रदर्शन किया है उत्तराखंड राज्य की एक बेटी ने। अल्मोड़ा जिले की थपलिया निवासी ज्योति भट्ट ने अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत, वादन प्रतियोगिता के भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम विधा की एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य और जिले का नाम रोशन किया है।
बता दिया जाए कि 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के भिलाई में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता में देश भर में से युवाओं ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधत्व ज्योति भट्ट द्वारा किया गया था। उन्होंने इस प्रीतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भरतनाट्यम नृत्य विधा में ‘ए’ ग्रेड के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन, कलाक्षेत्रम् एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में संपन्न कराई गयी थी।
ज्योति ने भरतनाट्यम नृत्य में अल्मोड़ा भातखंडे विद्यालय से विषारद् किया था। इस के बाद उन्होंने भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय, लखनऊ से भरतनाट्यम में एमपीए की उपाधि प्राप्त की। वर्तमान में वे स्व-प्रशिक्षण के साथ ही लखनऊ में नृत्य प्रशिक्षिका के पद पर भी कार्यरत हैं।
ज्योति की मां पुष्पा भट्ट व पिता हरीश चन्द्र भट्ट मूल रूप से जागेश्वर धाम के पास स्थित ग्राम कटौजिया गूंथ के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनका परिवार अल्मोड़ा नगर के थपलिया मोहल्ले में रहता है।
उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें परिजनों के साथ ही सांसद अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस भूपेंद्र सिंह भोज, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, जिलाध्यक्ष उक्रांद दिनेश जोशी, प्रतिष्ठित व्यवसाई बी एस मनकोटी, प्रताप भंडारी, तारा चंद्र जोशी, प्रकाश रावत, राजेश बिष्ट समेत कई लोगों ने बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।ज्योति अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी गुरु पूजा अंडोला व जिंकला सुधीर कुमार को देती हैं।