डॉ. आशुतोष कर्नाटक का जन्म अल्मोड़ा के कर्नाटकखोला में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने डायट स्थित आदर्श विद्यालय लक्ष्मेश्वर से ग्रहण की। इसके बाद हाईस्कूल और इंटर डॉ.आशुतोष कर्नाटक ने राजकीय इंटर कालेज से प्राप्त की। सपने बड़े थे तो उन्होंने बड़ी जगह जाकर पढ़ाई करने का फैसला किया। उन्होंने कानपुर एचबीटीआई से बीटेक किया। इसके बाद आईआईटी दिल्ली से एम टेक, एमबीए इन फाइनेंस, यूनिवर्सिटी आफ प्रेट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज देहरादून से पीचडी की उपाधि प्राप्त की। डॉ कर्नाटक द्वारा कई पुस्तके भी प्रकाशित की जा चुकी है। वो सकारात्मक सोच वाले इंसान हैं और लोगों को मोटिवेट करने के लिये अपनी वेबसाइट के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन करते है।