Kamal sharma and Kirti Sharma story:- उत्तराखंड की वादियों को अपने कैमरे में उतारने वाले कई फोटोग्राफर की कहानियां आपने सुनी होंगी। पर उत्तराखंड की वादियों से आने वाले फोटोग्राफर जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की दुनिया को अपने कैमरे में कैद करते हैं, ऐसे फोटोग्राफर शायद ही सुने हों। ऐसे एक नहीं बल्कि दो फोटोग्राफर की कहानी आज हम आप सभी के सामने लाए हैं।
पिछले 3 दशकों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फोटो जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रहे देहरादून निवासी कमल शर्मा दुनियाभर में अपने हुनर का परचम लहरा चुके हैं और उनकी इस ही विरासत को आगे बढ़ा रही है उनकी बेटी कीर्ति शर्मा। दुनिया भर के मशहूर खिलाड़ियों को अपने कैमरे में कैद करने वाले कमल, क्रिकेटरों के बीच काफ़ी लोकप्रिय भी हैं।
स्पोर्ट्स फोटोग्राफी को अलग दिशा देने वाले कमल ने अपने हुनर और मेहनत से खेलों की लोकप्रियता को अलग स्तर तक पहुंचाया है। करीब 200 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में उनकी खींची हुई तस्वीर प्रकाशित हो चुकी है। हाल ही में, फ्रांस में अंतरराष्ट्रीय खेल पत्रकारिता में उन्हें पीएचडी की उपाधि से नवाजा भी गया है। वो कहते हैं की फोटोग्राफी उनका पैशन है और शायद यही कारण है कि उनके द्वारा खींची गई तस्वीरें खुद में ही अनमोल होती हैं।
कमल ने अब तक आधिकारिक रूप से 11 आईसीसी विश्व कप, 415 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच समेत कुल 20 आईसीसी खेल आयोजन और यूरोपीय गोल्फ टूर्नामेंट को कवर किया है। उनके द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन कई मशहूर हस्ती जैसे सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी,सौरव गांगुली, कपिल देव आदि के हाथों किया जा चुका है।
पिता के इस हुनर से प्रभावित उनकी बेटी कीर्ति भी फोटोग्राफी में पीछे नहीं हैं। कीर्ति ने मीडिया और संचार अध्ययन में मास्टर किया है। फिलहाल वो ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में बतौर फैकल्टी कार्यरत हैं। कीर्ति पिछले 5 वर्षों से इस क्षेत्र में अपने पिता की सहायता कर रही हैं। दोनों ही पिता और बेटी की जोड़ी अब विश्व कप क्रिकेट मुकाबले के सभी मैचों को कवर करेंगी।