
Dehradun : IndianMilitaryAcademy : IMA #LieutenantAyushPathak : IndianArmy : MilitaryFamily : NationService : ArmyLoveStory : UttarakhandNews : FamilyDedication : जिस रिश्ते की शुरुआत ही वर्दी से हो, वहां देश सेवा खुद-ब-खुद जीवन का उद्देश्य बन जाती है। उत्तर प्रदेश के मथुरा के आयुष पाठक….जिनकी मंगेतर पहले से ही भारतीय सेना में कैप्टन हैं इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) से पासआउट होकर खुद भी लेफ्टिनेंट बन गए।
आयुष पाठक की कहानी इसलिए भी खास है….क्योंकि उनका प्रेम वर्दी और देशभक्ति से जुड़ा है। उनकी मंगेतर पहले से भारतीय सेना में तैनात हैं और दोनों एक-दूसरे की प्रेरणा बनकर सेवा का मार्ग चुन चुके हैं।
पाठक परिवार में देशभक्ति की परंपरा गहरी है। आयुष के पिता महादेव पाठक भारतीय वायुसेना में अधिकारी हैं उनकी बड़ी बहन निधि पाठक भारतीय सेना में कैप्टन हैं….और उनके जीजा भी वायुसेना में अधिकारी हैं। इस तरह परिवार का हर सदस्य किसी न किसी रूप में देश की रक्षा में समर्पित है।
IMA की पीपिंग सेरेमनी के दौरान जब परिवार सैन्य वर्दी में एक साथ नजर आया वह दृश्य भावुक कर देने वाला था। बेटे के कंधों पर सितारे सजते देख मां मंजू पाठक की आंखें भर आईं। यह पल गर्व, त्याग और प्रेम का अद्भुत संगम था।






