Almora News

कब सुधरेंगे हालात, हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही एंबुलेंस जाम में फंसी, मरीज परेशान

featured image credit google/social media

Traffic jam news: Bhowali-Almora news: उत्तराखंड में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो गई है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए पर्यटक उत्तराखंड के पहाड़ो की तरफ को आ रहे हैं। लेकिन उन्हें जाम के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के दावे हवा अब झूठे से लगने लगे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन रोजाना घंटों जाम में फंसे रहने वाले सैलानियों और श्रद्धालुओं को इस समस्या से निजात नहीं दिला पा रहा है। ( Ambulance stuck in jam in Bhowali almora highway )

एबुलेंस 20 मिनट तक जाम में फंसी रही

शुक्रवार को भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते गरमपानी और खैरना बाजार में लंबा जाम लग गया। जिससे वाहन चालकों, यात्रियों और सैलानियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं गरमपानी बाजार में हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर मरीज लेकर जा रही एक एबुलेंस 20 मिनट तक जाम में फंसी रही। एबुलेंस में सवार मरीज और उसके परिवारवालों को जाम के वजह से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इतना ही नही हल्द्वानी की ओर खाली जा रही एबुलेंस भी कई समय तक जाम में फंसी रही। बाद में वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने वाहनों को आगे पीछे कराकर जाम खोलकर एंबुलेंसों को वहां से निकाला। ( Ambulance stuck in jam for 20 minutes )

Join-WhatsApp-Group

कैंची धाम में जाम की समस्या बनी रही

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे वाहन खड़े करने और कैंची धाम में रोजाना जाम लगने से खैरना और गरमपानी में जाम की समस्या लगातार बनी हुई है। लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन इस समस्या के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। वहीं कैंची धाम में भी शुक्रवार की सुबह और दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से कैंची धाम में भी जाम की समस्या बनी रही। श्रद्धालु तीन घंटे से अधिक जाम में फंसे रहे। कोश्याकुटोली एसडीएम विपिन पंत ने बताया कि कैंची धाम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ने से सड़क किनारे खड़े वाहनों के चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जाम की समस्या को कम करने के लिए श्रद्धालुओं के लिए पैदल यात्रा करने के लिए मार्ग बनाया जा रहा है। और पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है। ( Traffic jam in Kainchi dham )

To Top