
Ask ChatGPT
देहरादून: उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं को नई उड़ान देने की दिशा में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य के पहले खेल विश्वविद्यालय को अब अपना नेतृत्व मिल गया है।
प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय के तीन प्रमुख पदों पर अस्थायी नियुक्तियां कर दी हैं। अमित सिन्हा को विश्वविद्यालय का पहला कुलपति, जबकि आशीष चौहान को कुलसचिव नियुक्त किया गया है। वहीं वीएन पांडे को विश्वविद्यालय का वित्त नियंत्रक बनाया गया है।
खास बात यह है कि विश्वविद्यालय का शिलान्यास आने वाली 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर होने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस विश्वविद्यालय से राज्य की नई खेल प्रतिभाओं को न सिर्फ बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का परचम लहराएंगी।






