Nainital-Haldwani News

फिलहाल बंद रहेगा अमृतपुर-जमरानी मार्ग, खुलने में लगेगा वक्त

हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाना हुआ आसान, भवाली हाइवे सभी वाहनों के लिए खुल गया है

हल्द्वानी: मौसम विभाग ने 11 सितंबर तक उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है हालांकि 8 सितंबर को नैनीताल जिले में बारिश ना के बराबर ही हुई है। नैनीताल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार रामनगर में 1 एमएम और कालाढूंगी में 4 एमएम बारिश हुई है।

इसके अलावा नैनीताल जिले की 6 तहसीलों में बारिश दर्ज नहीं की गई। इसके अलावा गौला बैराज से 956 कोसी बैराज से 1873 और नंधौर और बैराज से 995 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा नैनीताल जिले में 4 ग्रामीण मार्ग भी बाधित है। इस लिस्ट में अमृतपुर जमरानी मार्ग फतेहपुर बेल मार्ग,कौंता कंकोड -हरीशताल मार्ग और ओडाखान-दाडिम मार्ग शामिल है।

Join-WhatsApp-Group
To Top