Nainital-Haldwani News

क्षेत्रवासियों का मिल रहा है साथ,वार्ड नंबर-5 में अनिता जोशी के जनसपंर्क ने पकड़ी रफ्तार


हल्द्वानी:नगर निगम चुनाव में कुछ ही वक्त बचा है। उम्मीदवार चुनाव में विजय सीमा पार करने के लिए तैयारियों में लगे हुए है। रिकॉर्ड जनसंपर्क के जरिए अपने विकास विज़न को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। कोई विरोधियों पर वार कर रहा है तो कोई अपने विकास विज़न पर बल देकर चुनावी हवा को अपनी ओर करने में जुटा हुआ है। वार्ड नंबर-5 से पार्षद प्रत्याशी अनिता जोशी जनता की समस्या सुनने के लिए जनसंपर्क में जुटी हुई है।

अनिता जोशी का शिक्षित होना उनकी सबसे बड़ी ताकत साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि केवल चुनाव जीतना ही सब कुछ नहीं होता है। अपने क्षेत्र की आवाज को नगर निगम तक मजबूती से रखना भी जरूरत है। वार्ड नंबर-5 से पार्षद प्रत्याशी अनिता जोशी कहती है कि सरकार द्वारा कई योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलाई जाती है लेकिन कई बार में प्रतिनिधि की लापरवाही के कारण गांव तक नहीं पहुंचती है।

Join-WhatsApp-Group

पिछले कई सालों से अनिता जोशी क्षेत्र की सामाजिक कार्यों में बिना किसी पद के भी हिस्सेदारी पेश करती रही है। वो कहती है कि क्षेत्र में पूर्ण सीवर लाइन निर्माण और स्वच्छता उनकी प्राथमिकता रहेगी। हम कहते है कि अपना घर साफ रखने से क्षेत्र साफ रहता है लेकिन ये सोच बदलने की जरूरत है। हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि हम अपने क्षेत्र को अपना घर समझे और उसकी स्वच्छता की जिम्मेदारी को बखूबी से समझे। वहीं वर्तमान में क्षेत्र की सड़कों की हालात खराब है। जल निकासी की परेशानी लंबे वक्त से क्षेत्र के लोगों को परेशान कर रही है औेर इसका समाधान निकालना भी जरूरी है। अनिता जोशी ने अागामी चुनावों क्षेत्र की जनता से नारियल के चिन्ह पर निशान लगाने का आग्रह किया।

To Top