Champawat News

चंपावत की अंजली चंद का उप शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ चयन


Anjali Chand, PCS result 2021:– उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। बात चाहें शिक्षा ए क्षेत्र हो या फिर खेल का, उत्तराखंड राज्य की बेटियां सफलता के नए-नए मुकाम हासिल कर रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में यह प्रतिभावान बेटियां उच्च पदों को प्राप्त कर पूरे प्रदेश को गौरवंतित करती आई है। एक ऐसी ही बेटी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मेहनत व समर्पण के दम पर पहचान बनाई है। हम बात कर रहे हैं चंपावत जिले की रहने वाली अंजलि चन्द की। बताते चलें कि अंजली ने पीसीएस परीक्षा 2021 उत्तीर्ण कर उप शिक्षा अधिकारी का पद हासिल किया है। (Uttarakhand PCS result 2021)

चंपावत जिले की टनकपुर निवासी अंजलि चंद ने अपनी मेहनत से पीसीएस परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर उप शिक्षा अधिकारी के पद पर चयन पाया है। अंजलि ने दसवीं तक की शिक्षा अपने गांव चंपावत व इंटरमीडिएट की परीक्षा उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से उत्तीर्ण की है। उसके बाद अंजलि ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैथ्स ऑनर्स में बीएससी व अप्लाइड साइंस से एमएससी पूरी की हैं। अंजली ने अपनी पूरी तैयारी टनकपुर तहसील के जियें पहाड़ सिटिजन लाइब्रेरी से करी है। उनका मानना है कि बड़े शहरों की ओर रुख करने के बजाय परीक्षार्थियों को उत्तराखंड व अपने परिवार के बीच में रहकर ही तैयारी करनी चाहिए। उनकी इस उपलब्धि से उनके माता पिता प्रकाश चंद व दीपा चंद दोनों काफ़ी प्रसन्न हैं। अंजलि ने अपनी सफलता का श्रेय पिता प्रकाश चंद, माता दीपा चंद, चाचा धर्मेंद्र चंद, बसंत राज चंद व पीसीएस 2016 के टॉपर हिमांशु कफल्टीया को दिया है। अंजलि की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है, वहीं उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है । (Anjali Chand from Champawat passes PCS 2021 examination)

Join-WhatsApp-Group
To Top