Chamoli news: उत्तराखंड की प्रतिभा हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है। आज खेल से लेकर शिक्षा और फैशन से लेकर ब्यूटी कॉन्टेस्ट की दुनिया में देवभूमि की बेटियां अपना डंका बजा रही हैं। बेटियां बेटों से किसी भी फील्ड में पीछे नहीं हैं। वे बेटों से भी एक कदम आगें हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है चमोली जिले की अंजू सती ने, जिन्होंने दिल्ली में आयोजित हुई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग कर मिसेज उत्तराखंड का खिताब जीता है। ( Anju Sati )
25 प्रतिभागियों ने शिरकत की
बता दें कि चमोली जिले के कर्णप्रयाग नगर के देवतोली निवासी अंजू सती ने दिल्ली में आयोजित हुई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मिसेज उत्तराखंड का खिताब अपने नाम कर लिया है। जिसके चलते अब अंजू दिसंबर माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर के कॉन्टेस्ट में प्रतिभाग करेंगी। दिल्ली में आयोजित हुए ब्यूटी कॉन्टेस्ट में देश भर के 25 प्रतिभागियों ने शिरकत की थी। जिसमें पांच प्रतिभागी उत्तराखंड के शामिल हुए थे। ( Anju Sati of chamoli won the title of mrs uttarakhand )
22 सितंबर को हुआ था कॉन्टेस्ट
अंजू सती के पति डॉक्टर नरेश सती ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था प्राइड ऑफ इंडिया ने इस कॉन्टेस्ट का आयोजन किया था। जिसके चलते विभिन्न चरणों में हुए कार्यक्रम में 22 सितंबर को दिल्ली के एक होटल में स्तरीय कॉन्टेस्ट आयोजित किया जिसमें टैलेंट समेत कई राउंड आयोजित किए गए। इस कांटेस्ट में अंजू सती को उनकी प्रतिभा के आधार पर मिसेज उत्तराखंड का खिताब दिया गया। अंजू की इस उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल है। अंजू की इस अभूतपूर्व सफलता पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। ( Anju Sati of chamoli won the title of mrs uttarakhand in Delhi )