Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के अंकित ने एम्स परीक्षा में दिखाया कमाल, 99.84 परसेंटाइल प्राप्त कर पूरा किया सपना


Ankit Joshi: All India 140th rank: AIIMS INI CET Exam: Haldwani:- कहते हैं कि अगर मन में हौसला हो और मेहनत के रास्ते पर निकल पड़े हों, तो मंजिल दूर नहीं रहती। एक ऐसी ही कहानी है उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के रहने वाले अंकित जोशी की। अंकित जोशी ने अपनी मेहनत व लगन से एम्स द्वारा आयोजित आईएनआई सेट परीक्षा में कमाल कर दिखाया है। उन्होंने इस परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया 140 रैंक हासिल की है। (AIIMS INI SET exam)

देश भर में हासिल की 140 रैंक

Join-WhatsApp-Group

अंकित मूल रूप से हल्द्वानी के हिम्मतपुर मोटाहल्दु के रहने वाले हैं। उनके पिता आनंद बल्लभ जोशी खेती का कार्य करते हैं और मां बीना जोशी एक कुशल गृहिणी हैं। अंकित ने अपनी स्कूली शिक्षा हल्द्वानी के निर्मला कान्वेंट स्कूल से पूरी की है। साल 2017 में 12वीं पास होने के बाद अंकित का चयन हल्द्वानी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में हो गया था। साल 2023 में मेडिकल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपनी इंटर्नशिप के दौरान अंकित इस परीक्षा की तैयारी में लग गए।

बताते चलें कि एम्स दिल्ली ने 25 मई को इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (आईएनआई सीईटी) के परिणाम घोषित किए गए थे। इस परीक्षा में अंकित ने 99.84 परसेंटाइल हासिल कर देश भर में 140 रैंक हासिल की है। उन्होंने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। (Ankit Joshi, Haldwani AIIMS INI CET top rank)

स्ट्रेस मैनेजमेंट है जरूरी

हल्द्वानी लाइव से अपनी खास बातचीत के दौरान अंकित बताते हैं कि उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी खुद की मेहनत व कॉलेज में बनाए गए अपने नोट्स की मदद से पूरी की। विद्यार्थियों में स्ट्रेस मैनेजमेंट को लेकर बात करते हुए अंकित कहते हैं कि तैयारी के दौरान उन्हें भी पारिवारिक जिम्मेदारियां, कॉलेज की पढ़ाई और मेडिकल स्टूडेंट होने के नाते अपनी ड्यूटी को ले कर कई बार असहज महसूस हुआ। परंतु इसके बावजूद भी अपने इरादे मजबूत रखते हुए वे तैयारी में जुटे रहे। अंकित का मानना है कि कॉलेज लाइफ में स्ट्रेस मैनेजमेंट काफी जरूरी है, तभी बेहतर परिणाम देखने को मिल सकता है। (AIIMS INI CET result 2024)

पढ़ाई के लिए पूरी सच्चाई से करें मेहनत

कॉलेज की पढ़ाई व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अंकित कहते हैं कि विद्यार्थियों को कॉलेज लाइफ और ये वक्त अच्छे से एंजॉय करना चाहिए, पर उस के साथ साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए। विद्यार्थियों के लिए जरूरी है कि वे अपनी पढ़ाई को ले कर जिम्मेदार रहें। वे पढ़ाई में निरंतरता रखें और अपनी पढ़ाई के लिए सच्चाई से मेहनत करें।

क्या है एम्स की आईएनआई सेट परीक्षा?

बताते चलें कि आईएनआई सेट देश भर के प्रतिष्ठित एम्स एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों- एमडी, एम‌एस, डीएम, एमसीएच एवं एमडीएच में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा है। इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही देश के आठ एम्स, जेआईपीएम‌ईआर पुदुचेरी, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, निमहांस बेंगलुरु जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला मिलता है। (AIIMS INI CET exam 2024, result out)

To Top