Uttarakhand News

हल्द्वानी: राजनीतिक पारी शुरू करने की तैयारी में अंकित तोलिया, पार्षद पद के लिए पेश की दावेदारी


हल्द्वानी: नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में मेयर पद के बाद अब पार्षद पद के लिए दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत करना शुरू कर दिया है। हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 से युवा नेता अंकित तोलिया ने पार्षद पद के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित की है। अंकित तोलिया ने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) से वार्ड नंबर 38 से पार्षद पद का उम्मीदवार बनने की अपील की है।

अंकित तोलिया की दावेदारी खासतौर पर इसलिए मजबूत मानी जा रही है क्योंकि वो छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं। इसके साथ ही उनकी सक्रिय भागीदारी भाजपा और संघ परिवार में रही है, जिससे उनकी राजनीतिक पहचान और पहुंच दोनों मजबूत हुई हैं। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवक भी हैं, और संगठन में उनकी अच्छी पकड़ है। इन पहलुओं को देखते हुए उनकी उम्मीदवारी को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज हो गई है। उनका मानना है कि उनकी सक्रियता और संगठन के साथ जुड़ी लंबी पृष्ठभूमि उन्हें वार्ड नंबर 38 में लोगों का विश्वास जीतने में मदद करेगी। अंकित तोलिया का कहना है कि अगर उन्हें भाजपा द्वारा पार्षद पद के लिए नामित किया जाता है, तो वह वार्ड के विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना और लोगों की भलाई के लिए काम करना है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि फैसला आलाकमान को करना है, जो फैसला होगा, उसका वो सम्मान करेंगे। भाजपा में हर कार्यकर्ता दावेदारी कर सकता है।

Join-WhatsApp-Group
To Top