ऋषिकेश: हाल ही में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद पूरा उत्तराखंड बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर आ गया था। सरकार की तरफ से एसआईटी का गठन किया था। अब जांच में परत दर परत मामला खुल रहा है। फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने के बाद एक बड़ा खुलाया यह हुआ है कि हत्या से पहले अंकिता के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था।
जी हां, न्यायालय के सामने फॉरेंसिक लैब से आई रिपोर्ट को खोला गया तो उसमें इसी बात की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार विवेचना लगभग पूरी हो गई है। चार्जशीट दाखिल होने का इंतजार है। आपको बता दें कि हत्या के बाद से दुष्कर्म के एंगल से जांच की मांग हो रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी और अब फिर यही बात सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैजाइनल स्वैब के नमूनों की जांच हुई थी। मगर रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात से इंकार किया गया है। माना जा रहा है कि अब पुलिस द्वारा हत्या और अपहरण व अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। बीते दिनों बढ़ाई गई देह व्यापार की धाराओं को हटाया जाएगा।