पौड़ी गढ़वाल: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में गुरुवार को अंकिता के माता पिता न्याय की गुहार लगाने नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचे तो वह टूट गए। दोनों ने न्याय की मांग करते हुए कई गंभीर सवाल भी खड़े किए। माता पिता हत्यारों को फांसी दिलाने के पक्ष में है और यह भी चाहते हैं कि us वीवीआईपी का नाम भी सामने आया जिसका जिक्र काफी समय से हो रहा है।
गुरुवार को हाईकोर्ट में के बाहर दोनों ने पत्रकारों से बातचीत की और इस दौरान वे फूटफूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की लड़ाई तो लड़नी पड़ेगी। अब तक बेटी को न्याय नहीं मिला है। बेटी के हत्यारों को फांसी होनी चाहिए। कहा कि आज तक उस वीआईपी का नाम सामने नहीं आया है।
रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब रिसोर्ट की सुरक्षा के लिए 50 पुलिस पीएसी के जवान तैनात होने और बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी पुलकित की फैक्ट्री में आग कैसे लग गई। उन्होंने एसआईटी की जांच से भी असहमति स्पष्ट की है।