
Ankita Bhandari Case: Uttarakhand: Dehradun: Candle March: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को डोईवाला में कैंडल मार्च निकालकर सरकार पर दबाव बनाया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय से डोईवाला चौक तक यह कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च का आयोजन हत्याकांड में कथित रूप से शामिल लोगों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर किया गया। कांग्रेस ने इस मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग दोहराई।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या बेहद जघन्य अपराध है और इसमें शामिल हर व्यक्ति को कठोर सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच नहीं होगी, तब तक न्याय पर सवाल बने रहेंगे।
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि यह हत्याकांड केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज का दर्द है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ है, इसलिए इसकी जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराई जानी चाहिए। कांग्रेस तब तक शांत नहीं बैठेगी, जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता।
डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा कि सरकार को इस संवेदनशील मामले में राजनीति से ऊपर उठकर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए। वहीं, डोईवाला नगर अध्यक्ष करतार नेगी और ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई में पूरी मजबूती से पीड़ित परिवार के साथ है।
कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की। कार्यक्रम के दौरान अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और न्याय की मांग को दोहराया गया।






