Pauri News

उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने चेन्नई में बढ़ाया मान, 1500 मीटर दौड़ में जीता ब्रॉन्ज मेडल


पौड़ी: प्रदेश के युवा खेलकूद में भी एक कदम आगे बढ़कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। चाहे वह क्रिकेट हो हॉकी हो या फिर कोई दूसरा खेल हो, देवभूमि के बेटे और बेटियां लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इस बार पौड़ी निवासी अंकिता ध्यानी ने फिर से उत्तराखंड का नाम बुलंद किया है। उन्होंने 1500 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

बता दें कि पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली अंकिता ध्यानी ने चेन्नई में आयोजित 61 वी इंटर स्टेट एथलेटिक्स में हिस्सा लिया था। जहां पर उन्होंने 1500 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंकिता ने करीब 4 मिनट 80 सेकड के भीतर दौड़ पूरी कर देवभूमि उत्तराखंड को गौरवान्वित होने का मौका दिया है।

Join-WhatsApp-Group

गौरतलब है कि प्रतियोगिता में करीब 11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से अंकिता ध्यानी तीसरे स्थान पर रही और उन्हें ब्रोंज मेडल मिला है। इस उपलब्धि पर उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा अंकिता और उनके कोच महेशी को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं।

To Top