हल्द्वानी- शैमफॉर्ड स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन खेल प्रशिक्षक पान सिंह के नेतृत्व में विभिन्न वर्ग के बच्चों के लिए दौड़,कोन रेस, सैक रेस, लेमन रेस, बिस्किट रेस, टाॅय रेस, टग आॅफ वाॅर आदि प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई।
100 मी दौड़ बालक वर्ग में कक्षा 3 से आरव मंगला, दीपक कष्यप, कुषाग्र राठौर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 100 मी दौड़ बालिका वर्ग कक्षा 3 से यषस्वी चन्दोला प्रथम, निकिता कोरंगा द्वितीय एवं परिधि साहू तृतीय स्थान पर रहे। 100 मी दौड़ बालिका वर्ग में कक्षा 8 से सिमरन डंडरियाल, प्रेरणा दुर्गापाल एवं साचिका कबड्वाल प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 400 मी दौड़ बालक वर्ग में कक्षा 10 से गौरव चोपड़ा एवं मोहित पिमोली प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 400 मी दौड़ बालिका वर्ग में प्रिया कविदयाल, गुंजन दुर्गापाल, तापुर पाण्डेय क्रमषः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। कक्षा 5 के लिए आयोजित कोन रेस में भानु भट्ट प्रथम, साक्षी दुर्गापाल द्वितीय एवं कनक तृतीय स्थान पर रहे। स्पून एंड लेमन रेस में राखी दुम्का, काव्या पांडे तथा काजल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
इण्टर हाउस वाॅलीबाल प्रतियोगिता बालक वर्ग में शैमवॉर्ड रेड हाउस विजयी रहा। जूनियर खो-खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग में शैमफॉर्ड ब्लू हाउस तथा बालक वर्ग में शैमफॉर्ड रेड हाउस विजयी रहा। सीनियर वर्ग खो-ंउचयखो, कबड्डी, रिले रेस एवं रस्सा कस्सी के फाइनल मुकाबले कल खेले जायेंगे। इस अवसर पर चेयरमैन दयासागर बिष्ट चेयपर्सन ऋचा बिष्ट, डायरेक्टर राजेश बिष्ट, कोर्डिनेटर केएन उपाध्याय, बी एस मनराल एवं विनोद खोलिया ने सभी विजेताओं का उत्साहवर्धन किया एवं बधाई दी।