IPL Controversy: DC Vs RR: Sanju Samson Catch Out:
इस बार IPL में खेला गया लगभग हर मुकाबला चर्चाओं में रहा है। राइवलरी और जोश से भरा यह टूर्नामेंट सभी फैंस के दिलों में अगले साल तक अपनी यादें छोड़ जाता है। 07 मई 2024 को दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स का मैच भी थर्ड अंपायर के एक निर्णय के बाद से काफी चर्चाओं में है। आधुनिक तकनीक के साथ विश्व के सभी जाने-माने खिलाड़ियों से भरे इस टूर्नामेंट पर हर देश की नज़र बनी रहती है। IPL की फैन फॉलोविंग की बात करें तो हर टीम के कम से कम लाखों फैंस तो होते ही हैं। ऐसे में फैंस के किसी पसंदीदा खिलाड़ी को आउट देने का निर्णय अगर विवाद बन जाए तो चर्चा कई दिनों तक गरम रहती है।
मुश्किल में थी राजस्थान रॉयल्स
7 मई को दिल्ली बनाम राजस्थान के मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने 221 रन बनाकर राजस्थान को 222 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली की तरफ से फ़्रेज़र मैक्गर्ग ने शानदार अर्धशतक लगाया वहीं अभिषेक पोरेल ने भी 36 गेंदों में 65 रनों की सम्मानजनक पारी खेली। अच्छी शुरुआत के बाद दिल्ली ने 20 ओवरों में 200 का आंकड़ा पार कर 221 रन बना दिए। राजस्थान को पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल का बड़ा विकेट गवाना पड़ा। बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान पहले ही ओवर की दूसरी बॉल पर अपने ओपनर का विकेट गवा चुकी थी। इस मुश्किल स्थिति में टीम की कमान संभालने कप्तान संजू सैमसन खुद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए।
संजू सैमसन में दिखी जीत की किरण
संजू ने मुश्किल स्थिति में से टीम को बहार निकालने और अपनी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए 186.95 के स्ट्राइक रेट के साथ 46 बॉलों में 86 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में 6 छक्के और 8 चौके शामिल थे। सभी राजस्थान के फैंस ने कप्तान संजू से जीत की उम्मीद लगा ली थी। हाई वोल्टेज इस मैच में ट्विस्ट और ड्रामा का तड़का तब लगा, जब 16वे ओवर की चौथी बॉल पर कप्तान संजू कैच आउट हो गए। जी हाँ, पहले ओवर से बल्लेबाज़ी कर रहे संजू ने टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और राजस्थान जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी लेकिन वो विवादित तरीके से आउट घोषित किए गए।
क्या है पूरा मामला
बाउंड्री पर खड़े शे होप ने बाउंड्री लाइन के काफी पास जाकर संजू का यह कैच पकड़ा। हालांकि होप ने नियंत्रण में रहते हुए यह कैच पूरा किया और सेलिब्रेट भी किया। फिर भी फील्ड अम्पायर्स ने इस कैच पर निर्णय लेने के लिए थर्ड अम्पायर को कहा। तरह-तरह के कमरे होने के बावजूद केवल दो एंगल से देखने के बाद थर्ड अम्पायर ने अपना निर्णय बड़ी स्क्रीन पर दे दिया। इस निर्णय के आते ही ना केवल फैंस बल्कि राजस्थान का डगआउट और संजू खुद इसपर विश्वास करने को तैयार नहीं थे। चूंकि कैच पर फील्ड अम्पायर की जगह थर्ड अम्पायर ने निर्णय दिया था तो संजू इसे रिव्यू भी नहीं कर सकते थे। इस फैसले के सामने आने के बाद संजू को निराशा और थोड़ा गुस्सा लेकर वापस डगआउट लौटना पड़ा। दिल्ली ने अंत में यह मुकाबला 20 रनों से जीत लिया।