
HaldwaniNew|Emotional Song “Sadni Tyara” Released: हल्द्वानी में झंकार म्यूज़िक ने उत्तराखंड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर नया भावनात्मक गीत “सदनी त्यारा” रिलीज कर दिया है। गीत की विशेष स्क्रीनिंग कल शाम मिजाज रेस्टोरेंट में रखी गई…जिसमें गीत से जुड़े सभी कलाकार मौजूद रहे।
गीत के सिंगर संदीप सोनू ने कहा कि यह गीत दर्शकों के दिलों को छू जाएगा। संदीप ने अपनी सुरीली आवाज़ से इसे और भी जीवंत बनाया है। स्क्रीन पर राहुल भट्ट और भावना छुफ़ाल के शानदार अभिनय ने कहानी को और प्रभावशाली रूप दिया है।
गीत के लिरिक्स, कंपोज़िशन और म्यूज़िक की रचना अमन उनियाल ने की है…जिनकी रचनात्मकता ने इस ट्रैक को एक अलग पहचान दी है। वीडियो को खूबसूरती से फिल्माया है DOP क्रैब बावा, एडिटिंग संभाली है राहुल बौरियान और पूरे गीत का निर्देशन व कॉन्सेप्ट तैयार किया है रोहित नेगी ने….
सदनी त्यारा की थीम पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते पर आधारित है। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक पत्नी अपने बीमार पति की पूरी निष्ठा, प्रेम और सम्मान के साथ देखभाल करती है। दिन-रात दुआ करने वाली पत्नी की यह भावनात्मक यात्रा गीत का मुख्य हृदय है। गीत में लगाव, समर्पण और रिश्तों में छिपी सच्ची भावना को बेहद संवेदनशील तरीके से पेश किया गया है।
स्क्रीनिंग के मौके पर राधा द्विवेदी, अजय प्रसाद, मदन गौनिया, हिमांशु आर्या, हर्षिता कोहली, अंजलि पाण्डेय, ममता महरा, हर्षिता परगाई, राहुल वर्मा, मुकेश कोहली, मनोज वर्मा, सोनिया और कुमकुम सहित कई कलाकार और व्लॉगर मौजूद थे।






