Haridwar News

खाटू श्याम जाना होगा आसान, उत्तराखण्ड से चलेगी एक और समर स्पेशल ट्रेन


Haridwar-Sabarmati Summer Special Train: Uttarakhand New Summer Special Train:

देवों की भूमी कहे जाने वाले हमारे उत्तराखण्ड में हर वर्ष करोड़ों की संख्या में यात्री आते हैं। साथ ही हर वर्ष यहां आने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इस वर्ष सरकार के विशेष प्रबंधन के बाद उत्तराखण्ड को कई समर स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिली। इन सभी ट्रेनों को यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। इसी कड़ी में रेलवे ने एक और बड़ी खुश खबर यात्रियों को दी है। जी हां, रेलवे ने हरिद्वार से साबरमती के लिए एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। (Uttarakhand New Summer Special Train)

इस दिन शुरू होगा संचालन

विशेष मान्यता के चलते पूरे विश्व में प्रसिद्ध हरिद्वार में भी कई पर्यटक सांस्कृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए आते हैं। इसी के साथ उत्तराखण्ड से भी कई श्रद्धालु गुजरात की यात्रा करते हैं। ट्रेन संचालन की खबर आने के बाद भारतीय रेलवे ने इस समर स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। इस ट्रेन का संचालन 31 मई से शुरू हो जाएगा। जारी की गई समय सारिणी के अनुसार साबरमती-हरिद्वार-साबरमती स्पेशल ट्रेन संख्या 09425/09426 का संचालन 10 फेरों में किया जाएगा। हरिद्वार से चलने वाली स्पेशल ट्रेन की संख्या 09426 होगी जो 1 जून को साबरमती के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 1 से 15 जून तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को रात 21:45 बजे साबरमती के लिए प्रस्थान करेगी। (Haridwar-Sabarmati Summer Special Train)

इन शहरों से होकर गुजरेगी ट्रेन

साबरमती से हरिद्वार के लिए संचालित होने वाली ट्रेन संख्या (09425) 31 मई से 14 जून तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को साबरमती से शाम 18:45 बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों में थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे। यह ट्रेनें अपना सफर पूरा करने के लिए लगभग 24 घंटे का समय लेंगी। इस यात्रा के बीच रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी, नारनौल, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़, पालनपुर और महेसाणा जैसे मुख्य शहरों से होते हुए गुजरेगी। (Haridwar Train Schedule)

To Top