Haridwar News

उत्तराखंड में एक और वंदे भारत ट्रेन, लखनऊ का सफर 7 घंटे में पूरा होगा

Ad

Roorkee|Uttarakhand News: Vande Bharat Express to start from November 8: लंबे इंतजार के बाद रुड़की के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है। रेलवे ने घोषणा की है कि 8 नवंबर से रुड़की होकर लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और यात्रियों को तेज, आरामदायक व सुरक्षित सफर का अनुभव देगी। लखनऊ तक का सफर यह ट्रेन करीब सात घंटे में पूरा करेगी।

वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस सहारनपुर जंक्शन से लखनऊ जंक्शन के बीच चलेगी और रुड़की स्टेशन से होकर गुजरेगी। इससे हरिद्वार और आसपास के जिलों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। ट्रेन आठ नवंबर से नियमित रूप से चलेगी। शेड्यूल के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस रुड़की स्टेशन पर दोपहर 2:00 बजे पहुंचेगी और 2:02 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन सुबह 10:30 बजे रुड़की पहुंचेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस में एयरलाइन जैसी सीटें, वाई-फाई, सेंसर आधारित दरवाजे, जीपीएस सूचना प्रणाली और ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। पुराने एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में यह ट्रेन लगभग दो घंटे का समय बचाएगी। रुड़की से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को अब ट्रेन बदलने की झंझट से छुटकारा मिलेगा।

रुड़की में कार्तिक पूर्णिमा और गुरुपर्व के दौरान हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर रेलवे ने सहारनपुर से हरिद्वार के बीच स्पेशल मेमू ट्रेन चलाई। लेकिन एनटीईएस एप पर इसका शेड्यूल नहीं दिखने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई। मेमू स्पेशल ट्रेन (64023) सुबह सहारनपुर से रवाना होकर दोपहर 11:50 बजे रुड़की स्टेशन पहुंची।

डीआरएम मुरादाबाद रेलमंडल संग्रह मौर्य ने कहा कि रुड़की से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन औद्योगिक, शैक्षणिक और व्यावसायिक गतिविधियों को नई गति देगा। यह सिर्फ एक ट्रेन नहीं…बल्कि पश्चिमी उत्तराखंड को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली विकास की नई रेलगाड़ी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top